पुराने लैपटॉप को बेचने या एक्सचेंज करने से पहले क्या करें?

अधिकांश कम्पनी और व्यक्ति पुराने लैपटॉप को नए लैपटॉप के साथ बदलने के लिए बेचते या एक्सचेंज करते हैं। ऐसा करने से उन्हें कुछ पैसे बचाने और e-waste को कम करने में मदद मिलती है। यदि आप भी उनमें से एक हैं और पुराने लैपटॉप को बेचना या एक्सचेंज करना चाहतेहैं, तो आपको अपने पुराने लैपटॉप को बेचने या एक्सचेंज करने से पहले अपने कीमती डेटा और प्राइवेसी को सुरक्षित रखने के लिए कुछ सावधानियां बरतनी होंगी।

स्टेलर की ओर से खास ऑफर

डेटा इरेजर सॉफ्टवेयर और सर्विस पर विशेष ऑफर प्राप्त करने के लिए help@stellarinfo.com पर ईमेल करें।

पुराने लैपटॉप को बेचने या एक्सचेंज करने से पहले आपको कुछ सावधानी बरतनी चाहिए

डेटा की सुरक्षा और प्राइवेसी ऐसे दो कारक हैं जिनपर आपको पुराने लैपटॉप को बेचने से पहले विचार करना चाहिए। आपके लैपटॉप में संवेदनशील, कॉन्फिडेंसीएलऔर पर्सनल डेटा होता है। जो डेटा आप अपने लैपटॉप पर सेव करते हैं, उसके अलावा कंप्यूटर में चलने वाले एप्लिकेशन भी संवेदनशील डेटा को सेव करते हैं। उदाहरण के लिए, ब्राउजर द्वारा सेव किये गए पासवर्ड, सेव किये गए क्रेडिट / डेबिट कार्ड की डिटेल्स, ब्राउजिंग हिस्ट्री, कुकीज, ऑटोफिल फॉर्म डेटा और सेव की गयी अन्य इंटरनेट एक्टिविटी इत्यादि।

Click here to read this post in English

ऐसा व्यक्तिगत और गोपनीय डेटा, यदि किसी गलत हाथों में पहुँच जाता है, तो आपको कई तरह के नुकसान पहुंचा सकता है। आपको लैपटॉप बेचने से पहले उसका सारा डेटा फॉर्मेट या डिलीट कर देना चाहिए। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके लैपटॉप से डेटा परमानेंटली डिलीट हो गया है, तो ऐसा नहीं है। डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर का उपयोग करके डिलीट किये गए या फॉर्मेट किये गए डेटा को आसानी से रिकवर किया जा सकता है।

311 इस्तेमाल किए गए उपकरणों पर स्टेलर द्वारा किए गए एक अध्ययन से पता चला है कि इन उपकरणों में से 70% से अधिक में अवशिष्ट डेटा जैसे पीआईआई, व्यक्तिगत डेटा, बैंकिंग जानकारी, आयकर रिकॉर्ड और लॉगिन क्रेडेंशियल्स आदि शामिल थे।

इसलिए, अपना लैपटॉप बेचने से पहले, आपको इसे ठीक से वाइप करना चाहिए। तो, आप अपने लैपटॉप को कैसे सैनिटाइज करते हैं या हमेशा के लिए डेटा को कैसे मिटाते हैं? आप सुरक्षित रूप से BitRaser Drive Eraser जैसे ड्राइव इरेजर सॉफ्टवेयर का उपयोग करके अपने लैपटॉप का डेटा वाइप कर सकते हैं।

डेटा इरेजर,डेटा डिलीशन/फॉर्मेटिंग से कैसे अलग है?

जब आप स्टोरेज डिवाइस से फाइलें या अन्य डेटा को डिलीट करते हैं, तो यह केवल रेफेरेंस को हटाता है डेटा को नहीं। इसी तरह जब आप ड्राइव को फॉर्मेट करते हैं, तो ड्राइव पर फाइल सिस्टम को बदलने के अलावा, यह स्टोरेज डिवाइस के सभी डेटा के रेफेरेंस को हटा देता है जबकि डेटा डिवाइस पर ही मौजूद रहता है। इसलिए, डेटा को डिलीट या फॉर्मेट करने के बाद लैपटॉप को बेचना आपको डेटा चोरी के जोखिम में डाल सकता है। ऐसे मामले में, जिसके पास आपका लैपटॉप होगा, वह आपके व्यवसाय या व्यक्तिगत डेटा को डेटा रिकवरी सॉफ्टवेयर से रिकवर करके गलत उपयोग कर कर सकता है।

जब आप डिवाइस सैनिटाइजेशन या ड्राइव इरेज़र विधि का उपयोग करते हैं, तो आपके लैपटॉप का डेटा रिकवरी के दायरे से स्थायी रूप से हट जाता है। इस प्रकार, डेटा ब्रीच को रोकने के लिए लैपटॉप को बेचने से पहले उसको वाइप करना बहुत ही जरुरी है।

लैपटॉप से डेटा को स्थायी रूप से मिटाने के लिए BitRaser ड्राइव इरेजर का उपयोग करें

BitRaser Drive Eraser

BitRaser Drive Eraser एक ड्राइव / डिस्क से डेटा को सुरक्षित रूप से मिटाने के लिए एक एडवांस्ड टूल है। इस सॉफ्टवेयर का उपयोग आप लैपटॉप को बेचने से पहले अपने लैपटॉप से स्थायी रूप से डेटा को वाइप करने के लिए कर सकते हैं। यह आपके लैपटॉप की हार्ड ड्राइव के हर डेटा को नष्ट कर देता है और रैंडम बाइनरी वैल्यूज के साथ इसे ओवरराइट करके डेटा मिटा देता है। यह सॉफ्टवेयर NIST, US DOD 5220.22-M (7%), आदि जैसे अंतर्राष्ट्रीय डेटा इरेजर मानकों पर वर्क करता है। यह सॉफ्टवेयर डिजिटली हस्ताक्षरित डेटा इरेजर रिपोर्ट और इरेजर का प्रमाण पत्र भी तैयार करता है।

अभी खरीदें

निष्कर्ष:

यदि आप एक पुराने लैपटॉप को बेचना या एक्सचेंज करना चाहतेहैं, तो आपको ड्राइव को फॉर्मेट करने या डेटा को डिलीट करने के बजाय, ड्राइव इरेजर सॉफ्टवेयर का उपयोग करना होगा। केवल फोरमेटिंग या डिलीशन से डेटा को वाइप नहीं किया जा सकता। इससे केवल फाइलों का पाथ रिमूव होता है, वास्तविक डेटा नहीं।

डेटा इरेजर सॉफ्टवेयर जैसे कि BitRaser Drive Eraser रिकवरी के दायरे से परे डेटा के डिस्ट्रक्शन को सुनिश्चित करता है। आप लैपटॉप के डेटा की हर एक बिट को वाइप करने के लिए सॉफ्टवेयर का उपयोग कर सकते हैं। सॉफ्टवेयर ड्राइव सैनिटाइजेशन के अंतर्राष्ट्रीय मानकों पर वर्क करता है और ऑडिट-ट्रेल रिपोर्ट और इरेजर के प्रमाण पत्र भी बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *