इंटरनेट यूजर्स के लिए साइबर सेफ्टी टिप्स

इंटरनेट के उपयोग ने हमारे लिए चीजों को आसान बना दिया है लेकिन हमें डेटा सुरक्षा और प्राइवेसी के खतरे से अवगत कराया है। आप कभी नहीं जानते कि आपके व्यक्तिगत या गोपनीय डेटा को चुराने के लिए आपको इंटरनेट पर कौन देख रहा है। इंटरनेट का उपयोग करते हुए अपने डेटा को सुरक्षित रखने के लिए यहां कुछ साइबर सेफ्टी टिप्स दिए गए हैं:

Click here to read this post in English

1. जटिल पासवर्ड चुनें: पासवर्ड चाबी की तरह होते हैं जिन्हें सुरक्षित रखना चाहिए ताकि कोई और इसका उपयोग आपके खाते तक पहुंचने के लिए न कर सके। नाम, जन्म तिथि, वर्षगांठ की तारीख, आदि कमजोर पासवर्ड होते हैं। स्मार्ट और मजबूत पासवर्ड बनाने के लिए विशेष वर्णों, छोटे अक्षर और संख्याओं के कॉम्बिनेशन का उपयोग करें। यह आपके खाते की हैकिंग को रोकता है।

* नियमित अंतराल पर अपने पासवर्ड बदलें।

2. अपने डिवाइसेज को लॉक करें: उपयोग में न होने पर स्मार्टफोन, लैपटॉप, कंप्यूटर आदि जैसे उपकरणों को लॉक कर दें। आपकी अनुपस्थिति में कोई भी आपके डिवाइस का दुरुपयोग कर सकता है।

3. फ्रीवेयर से सावधान रहें: कभी भी फ्री के ऐप, म्यूज़िक फाइल्स आदि डाउनलोड न करें, यह आपके डेटा को चोरी, कर्रप्ट, एन्क्रिप्ट/लॉक करने या डिलीट करने के लिए डिज़ाइन किया गया एक संदिग्ध प्रोग्राम हो सकते हैं।

4. अपने सिस्टम को अपडेट रखें: वायरस को दूर रखने के लिए हमेशा ब्राउजर, ऑपरेटिंग सिस्टम और सॉफ्टवेयर को अपडेट करें

5. सुरक्षित वेबसाइटों का उपयोग करें: ऑनलाइन लेन-देन करते समय, हमेशा जांचें कि क्या साइटें “https” से शुरू होती हैं। अधिकांश ई-कॉमर्स साइटें और बैंकिंग साइटें “https” से शुरू होती हैं और एक सुरक्षित ऑनलाइन लेनदेन सुनिश्चित करने के लिए अतिरिक्त सुविधाएं प्रदान करती हैं।

6. 2 स्टेप वेरिफिकेशन का उपयोग करें: 2 स्टेप वेरिफिकेशन, वेरिफिकेशन/ऑथेन्टिकेशन की दूसरी विधि है जिसे आपने दैनिक जीवन में देखा होगा। उदाहरण के लिए, आपके सीवीवी नंबर को वेरीफाई करने के बाद – ऑथेन्टिकेशन की पहली विधि, आपको ओटीपी दर्ज करने के लिए कहा जाता है – ऑथेन्टिकेशन की दूसरी विधि। यदि आप ऐसा करने में फेल हो जाते हैं, तो लेनदेन भी फेल हो जाता है। यदि आपके पास अपने किसी ऑनलाइन खाते पर ऐसा करने का विकल्प है तो आपको इस सुविधा को इनेबल करना होगा।

7. एंटीवायरस का उपयोग करें: मैलवेयर / वायरस के हमलों से बचने के लिए अपने फोन, लैपटॉप और कंप्यूटर पर एंटीवायरस का उपयोग करें। कभी भी सुरक्षा से समझौता न करें, हमेशा सबसे अच्छा उपलब्ध एंटी वायरस सॉफ्टवेयर खरीदें या डाउनलोड करें।

8. मालिसियस ईमेल से सावधान रहें: ईमेल के कंटेंट को देखकर एक संदिग्ध ईमेल की पहचान की जा सकती है। इसमें नौकरी के ऑफर लेटर, लॉटरी, मुफ्त उपहार आदि जैसा कंटेंट हो सकता है। किसी संदिग्ध ईमेल में मौजूद किसी भी लिंक का उत्तर न दें या उस पर क्लिक न करें, क्योंकि इससे आप अधिक विवरण शेयर कर सकते हैं या मैलवेयर का हमला हो सकता है।

9. ब्राउज़र की सेटिंग को ऑप्टिमाइज़ करें: सुनिश्चित करें कि ब्राउज़र की सुरक्षा सेटिंग्स सही स्तर पर सेट हैं और संदिग्ध वेबसाइटों पर जाने के दौरान संभावित जोखिमों के बारे में आपको चेतावनी मिलती हैं।

10. अपनी व्यक्तिगत जानकारी को सुरक्षित रखें: अपनी व्यक्तिगत जानकारी जैसे अपने क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड नंबर आदि को कभी शेयर न करें।

11. अपने बैंक लेनदेन पर नज़र रखें: किसी भी अनएप्रूव्ड लेनदेन के लिए अपने बैंक खाते पर नज़र रखें। नुकसान से बचने के लिए बैंक को किसी भी संदिग्ध लेनदेन की सूचना दें।

12. अपनी इंटरनेट गतिविधियों को मिटाएँ: जब आप इंटरनेट पर सर्फ करते हैं तो आपका ब्राउज़र आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क पर आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री, पासवर्ड और अन्य इंटरनेट गतिविधियों को सेव करता है। बेशक, आप ब्राउज़र सेटिंग्स पर नेविगेट करके उन्हें हटा सकते हैं। लेकिन यह वास्तविक डिलीशन नहीं है, क्योंकि ऐसा करने से केवल डेटा का पाथ ही डिलीट होता है और इसलिए OS इसका पता नहीं लगा सकता है। दरअसल, यह डिलीट किया गया डेटा अभी भी उसी स्थान पर मौजूद रहता है और डेटा रिकवरी सॉफ़्टवेयर का उपयोग करके इसे आसानी से रिकवर किया जा सकता है। रिकवरी के दायरे से परे इसे डिलीट करने का एकमात्र तरीका BitRaser File Eraser का उपयोग करना है, एक data eraser software जो डेटा डिलीट करने के लिए अंतरराष्ट्रीय मानकों का पालन करता है और यह सुनिश्चित करता है कि डेटा रिकवरी के दायरे से परे डिलीट कर दिया गया है।

स्टेलर डेटा रिकवरी में हम डिजिटल तकनीक के सुरक्षित उपयोग को बढ़ावा देने और जरूरत पड़ने पर आपको डेटा केयर समाधान प्रदान करने के लिए समर्पित हैं।

आइए कमेंट सेक्शन में जानते हैं कि क्या साइबर सेफ्टी टिप्स मददगार थे। इंटरनेट ब्राउज़ करते समय बेस्ट प्रैक्टिस पालन करें। सुरक्षित ब्राउज़िंग करें!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *