Menu Hide

स्टेलर® वर्चुअलाइजेशन डेटा रिकवरी सर्विस

सभी प्रकार के वर्चुअल सर्वर और प्लेटफॉर्म से डेटा रिकवरी

आज की एंटरप्राइज दुनिया में, वर्चुअलाइजेशन और क्लाउड इंफ्रास्ट्रक्चर लोकप्रिय हो गया है क्योंकि यह कई फायदे प्रदान करता है, जैसे हार्डवेयर संसाधनों का ऑप्टिमाइजेशन, डिजास्टर रिकवरी स्ट्रेटेजी इत्यादि। लेकिन वर्चुअल मशीनों में भी डेटा हानि होती है। हार्ड ड्राइव, NAS डिवाइस, RAID सर्वर, आदि के लॉजिकल या फिजिकल डैमेज के कारण आप वर्चुअल मशीन या प्लेटफ़ॉर्म से डेटा खो सकते हैं। 

डेटा लॉस के मामले में, हमारी वर्चुअल मशीन डेटा रिकवरी सर्विस की मदद लें। हम VMware vSphere ESX और ESXi, Microsoft Hyper-V, Oracle VirtualBox, Citrix XenServer, Virtual Desktop, Sun xVM Hypervisor जैसे सभी प्रकार के VM प्लेटफ़ॉर्म/सर्वर से आपके व्यवसाय के महत्वपूर्ण डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

VIRTUAL PLATFORM STRUCTURE

वर्चुअल प्लेटफार्म स्ट्रक्चर

हमारे वर्चुअल मशीन डेटा रिकवरी विशेषज्ञों को सभी लोकप्रिय वर्चुअल मशीन OS के इंटरनल स्ट्रक्चर की गहरी समझ है। यदि आपने वर्चुअल सर्वर इंटरनल स्ट्रक्चर के करप्शन के कारण डेटा खो दिया है, तो हमारे विशेषज्ञ आपके खोए हुए डेटा को रिकवर करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

CORRUPTED BOOT FILES

कर्रप्टेड बूट फ़ाइलें

RAID, SAN या सर्वर में किसी भी वर्चुअल वातावरण को प्रारंभ करने के लिए, वर्चुअल सर्वर की अपनी बूट फ़ाइलें होती हैं। यदि ये फ़ाइलें अनुपलब्ध हो जाती हैं या कर्रप्ट हो जाती हैं, तो आप अपने डेटा तक पहुंच खो सकते हैं। हम ऐसे मामलों में आपका डेटा रिकवर करने में आपकी सहायता कर सकते हैं।

Virtual server hardware down

हार्डवेयर ब्रेकडाउन

आपके RAID, SAN या हार्ड ड्राइव के फिजिकल डैमेज के कारण वर्चुअल सर्वर डेटा खो सकता है। यह सबसे जटिल डेटा लॉस सिनेरियो होता है। हमारे विशेषज्ञ ऐसी स्थितियों में डेटा रिकवर करने में आपकी मदद कर सकते हैं। 

virtual machines virus attack

वायरस के हमले

वर्चुअल सर्वर या वर्चुअल मशीन वायरस या अन्य मालिशियस सॉफ़्टवेयर से संक्रमित हो सकते हैं। यदि आपने वायरस के हमले के कारण अपना वर्चुअल मशीन डेटा खो दिया है, तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है। हमारे डेटा रिकवरी विशेषज्ञ वायरस से संक्रमित वर्चुअल सर्वर से खोए हुए डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

 वर्चुअलाइज्ड डेटा रिकवरी के लिए टॉप यूज केस  

सभी डेटा लॉस सिनेरियो में वर्चुअल सर्वर OS से डेटा रिकवरी

वर्चुअल सर्वर पर कई मशीन रखने से डेटा हानि का खतरा बढ़ जाता है, क्योंकि एक ही समय में कई सर्वर एक साथ क्रैश हो सकते हैं। वर्चुअल ऑपरेटिंग सिस्टम से डेटा रिकवर करना एक जटिल काम है और इसके लिए विशेषज्ञता और अत्याधुनिक तकनीकों की आवश्यकता होती है। हम सभी वर्चुअल सर्वर ऑपरेटिंग सिस्टम और उनके कॉन्फ़िगरेशन की पेचीदगियों से अच्छी तरह वाकिफ हैं, जिससे हम आपके व्यावसायिक एप्लिकेशन डेटा, मेलबॉक्स सिस्टम को रिकवर करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

CORRUPTED VIRTUAL DISK FILE

कर्रप्टेड वर्चुअल डिस्क फाइल (VMDK)

वायरस, अचानक फ़ाइल टर्मिनेशन, या जबरन सिस्टम शटडाउन VMDK फ़ाइल को कर्रप्ट कर सकता है, जिससे डेटा लॉस हो सकता है। यदि आपने कर्रप्ट VMDK फ़ाइल के कारण डेटा खो दिया है, तो तुरंत डेटा रिकवरी प्रोफेशनल से बात करें।

RE-FORMATTED VMFS DATASTORE

रिफॉर्मटेड VMFS डेटास्टोर

वर्चुअल मशीन फ़ाइल सिस्टम (VMFS) डेटास्टोर की फॉर्मेटिंग के कारण डेटा हानि हो सकती है। डेटास्टोर को फिर से बनाने का प्रयास कभी न करें। हम फॉर्मटेड वर्चुअल मशीन से डेटा को रिकवर कर सकते हैं।

DELETED VIRTUAL DISK FILES

RAID और हार्डवेयर फेलियर

यदि RAID ऐरे या कंट्रोलर के लॉजिकल फेलियर के कारण वर्चुअलाइज्ड डेटा खो जाता है, तो इसे तुरंत बंद कर दें और सहायता प्राप्त करें। हम फेल RAID सिस्टम से डेटा रिकवर करते हैं।

DELETED ESXI SNAPSHOT FILE

डिलीट की गई ESXI स्नैपशॉट फाइल

यदि कोई बैकअप नहीं है तो ESXi पर वर्चुअल मशीन स्नैपशॉट के एक्सीडेंटल डिलीशन के परिणामस्वरूप डेटा हानि होती है। मशीन को बंद कर दें और जितनी जल्दी हो सके डेटा रिकवरी विशेषज्ञ से संपर्क करें।

वर्चुअल मशीन के प्रकार, मेक और मॉडल 

हम सभी वर्चुअल प्लेटफॉर्म से डेटा रिकवर करते हैं

स्टेलर ® के पास सभी प्रकार की वर्चुअल मशीन, सर्वर या सिस्टम से डेटा रिकवर करने के लिए विकसित क्षमताएं और मालिकाना समाधान हैं।

वर्चुअल इंफ्रास्ट्रक्चर
VMware इन्फ्रास्ट्रक्चर VMware vSphere  वर्चुअल डेस्कटॉप इन्फ्रास्ट्रक्चर माइक्रोसॉफ्ट हाइपर-वी
वर्चुअल सर्वर
VMware Server VMware ESX  माइक्रोसॉफ्ट हाइपर-वी Citrix XenServer ओरेकल वर्चुअलबॉक्स
वर्चुअल फाइल सिस्टम
VMFS NTFS FAT EXT3 HFS

हमारी सर्विस के लाभ

स्टेलर® सर्वर वर्चुअलाइजेशन डेटा रिकवरी

स्टेलर® में, हमारे पास डेटा रिकवरी विशेषज्ञों की एक अनुभवी टीम है। 1993 से परिचालन करते हुए, हम फिजिकल और वर्चुअलाइज्ड डेटास्टोर सिस्टम से डेटा रिकवरी में विशेषज्ञ हैं।

Stellar virtual machine Recovery

VM डेटा रिकवरी के लिए स्टेलर® क्यों चुनें?

  • सभी वर्चुअल सर्वर, इन्फ्रास्ट्रक्चर और फाइल सिस्टम से डेटा रिकवरी।
  • फ़ास्ट टर्न-अराउंड समय, प्रायोरिटी सर्विस विकल्प और रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस।
  • हम वर्चुअल मशीन/सर्वर के लिए तेज़, भरोसेमंद और सर्वोत्तम डेटा रिकवरी परिणाम प्रदान करते हैं।
  • डेटा बचाने के लिए 80% की डेटा रिकवरी सफलता दर
  • ISO  9001 और ISO  27001 प्रमाणित संगठन। 
     

वर्चुअल सर्वर डेटा रिकवरी योजनाएं

आपकी आवश्यकताओं के अनुसार वर्चुअल सर्वर डेटा रिकवरी समाधान

वर्चुअल सर्वर से डेटा रिकवरी का सही समय डेटा लॉस की स्थिति के प्रकार और SAN, NAS, RAID और अन्य सर्वरों में उपयोग की जाने वाली हार्ड ड्राइव की संख्या और क्षमता पर निर्भर करता है। हालांकि, हम आपके डेटा को जल्द से जल्द वापस पाना सुनिश्चित करते हैं। आपकी विविध आवश्यकताओं के अनुसार हमारे पास फ्लेक्सिबल सर्विस योजना समाधान हैं। मुफ़्त परामर्श के लिए, हमारे डेटा रिकवरी सलाहकार से बात करें। इससे हमे आपकी वर्चुअल सर्वर समस्या और डेटा रिकवरी आवश्यकताओं के बारे में एक स्पष्ट जानकारी मिल जाती है।

फ्री क्वोट प्राप्त करें  766 990 6221

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

VMware डेटा रिकवरी की अनुमानित लागत क्या है?

VM डेटा रिकवरी की लागत डेटा लॉस की स्थिति की जटिलता, होस्ट डिस्क के मेक और मॉडल और डिस्क पर स्टोर डेटा की मात्रा पर निर्भर करती है।

क्या VMware डेटा रिकवरी के लिए कोई सॉफ्टवेयर है?

हाँ, आप VMware वर्चुअल मशीन डेटा को रिकवर करने के लिए स्टेलर डेटा रिकवरी टूलकिट का उपयोग कर सकते हैं। यह सबसे भरोसेमंद और प्रभावी VM डेटा रिकवरी टूल में से एक है।

यदि VMware तकनीकी सहायता मेरा डेटा रिकवर करने में असमर्थ है तो क्या करें?

यदि VMware तकनीकी सहायता आपके VM डेटा को रिकवर नहीं कर पाती है, तो डेटा रिकवरी के लिए विशेषज्ञ सहायता प्राप्त करने के लिए स्टेलर से संपर्क करें।

मैं VMDK फ़ाइल कैसे रिकवर करूं?

अन्य VMware वर्चुअल मशीन फ़ाइलों की तरह, VMDK फ़ाइलें यूजर का डेटा स्टोर करती हैं और VM का एक हिस्सा भी हैं। ऐसी फ़ाइलों को रिकवर करने के लिए, स्टेलर जैसे प्रोफेशनल डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर की सहायता लें।

खोई हुई VMware बैकअप फ़ाइलों को कैसे रिकवर करें?

आप स्टेलर जैसे भरोसेमंद डेटा रिकवरी विशेषज्ञ की मदद से बैकअप फ़ाइलों सहित सभी VMware वर्चुअल मशीन फ़ाइलों को रिकवर कर सकते हैं।

 

OUR CUSTOMERS LOVE US

We Are Rated 'The Best' By Our Customers