Menu Hide

स्टेलर® रिमोट डाटा रिकवरी ओवरव्यू

बेस्ट प्रोफेशनल ऑनलाइन डेटा रिकवरी सर्विस

अपने खोए हुए डेटा को अपने स्थान पर और अपनी सुविधा के अनुसार पर रिकवर करना चाहते हैं? स्टेलर की रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस के लिए संपर्क करें जो सुरक्षित इंटरनेट कनेक्शन के माध्यम से डेटा रिकवर करने में आपकी सहायता कर सकते हैं। स्टेलर डेटा रिकवरी विशेषज्ञ वर्किंग स्टोरेज डिवाइस से किसी भी लॉजिकल डेटा हानि स्थितियों, जैसे कि डिलीशन, फॉर्मेटिंग, ड्राइव करप्शन, आदि में आपके कीमती डेटा को रिमोटली रिकवर करते हैं। डेटा रिकवरी की पूरी प्रक्रिया अत्यंत सुरक्षा और गोपनीयता के साथ की जाती है। हमारी ऑनलाइन डेटा रिकवरी सर्विस सुरक्षित और 100% गोपनीय है। हम सभी प्रकार के कर्रप्ट डॉक्यूमेंट, वीडियो, फ़ोटो और ऑडियो फ़ाइलों को रिपेयर भी कर सकते हैं।

Stellar Remote Data Recovery

स्टेलर रिमोट डाटा रिकवरी सर्विस हाईलाइट

  • 100% सुरक्षित और गोपनीय
  • अपनी सुविधानुसार डेटा रिकवर करें
  • संपर्क रहित डेटा रिकवरी
  • आपका समय और ऊर्जा बचती है
  • परेशानी मुक्त डेटा रिकवरी सर्विस
  • इन-लैब सर्विस के साथ इंटीग्रेटेड, (ऐसे मामले जहां डेटा को रिमोट के माध्यम से रिकवर नहीं किया जा सकता है) 

रिमोट रिकवरी के लिए टॉप यूज केस

लॉजिकल डेटा लॉस सिनेरियो में डेटा रिकवरी

लॉजिकल डेटा हानि की स्थिति, जैसे डेटा डिलीशन, ड्राइव फॉर्मेटिंग, पार्टीशन लॉस, ड्राइव करप्शन, वायरस संक्रमण, आदि मुश्किल हो सकते हैं। एक भरोसेमंद और अनुभवी ऑनलाइन डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर का चयन करना आपके डेटा को और भी ज्यादा नुकसान से बचाने के लिए पहला कदम है। यहां कुछ डेटा हानि स्थितियां हैं जहां आप हमारी रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस को चुन सकते हैं।

Data Deleted in Hard drive

डेटा डिलीशन

क्या आपने SHIFT+ DEL बटन दबाकर डेटा डिलीट कर दिया है, या ट्रैश/रीसायकल बिन खाली कर दिया है? ऐसी स्थितियों में, अपना डेटा ऑनलाइन रिकवर करने के लिए किसी प्रोफेशनल रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस प्रोवाइडर से संपर्क करें।

Hard drive Formatted

ड्राइव को फ़ॉर्मेट कर दिया

यदि आपने गलती से हार्ड ड्राइव को फॉर्मेट कर दिया है या OS रिइंस्टालेशन, पार्टीशन लॉस, इनैक्सेसिबल वॉल्यूम, डिलीट किये पार्टीशन, आदि के कारण डेटा खो गया है, तो अपना डेटा ऑनलाइन रिकवर करने के लिए हमसे संपर्क करें।

Inaccessible HDD Partition

इनैक्सेसिबल पार्टीशन

वायरस के संक्रमण, डिस्क पर खराब सेक्टर आदि के कारण ड्राइव पार्टीशन इनैक्सेसिबल हो सकते हैं। अपने स्थान की सुविधा पर, इनैक्सेसिबल, खोए हुए, या डिलीट किये गए ड्राइव पार्टीशन से डेटा रिकवर करने के लिए हमारी रिमोट डेटा रिकवरी सर्विस के लिए संपर्क करें।

सर्विस की आवश्यकता

डेटा को रिमोटली रिकवर करने के लिए न्यूनतम आवश्यकताएं

कुछ आवश्यक शर्तें हैं जिन्हें रिमोटली डेटा रिकवरी कार्य करने के लिए पूरा करने की आवश्यकता है।

WORKING LAPTOP

वर्किंग लैपटॉप या डेस्कटॉप

आपके पास एक वर्किंग लैपटॉप/डेस्कटॉप होना चाहिए जो आपके द्वारा चालू करने पर आपको होम स्क्रीन के साथ प्रस्तुत कर सके।

BROADBAND CONNECTION

इंटरनेट कनेक्शन

रिमोट डेटा रिकवरी केवल तभी की जा सकती है जब आपके पास इंटरनेट कनेक्शन हो। रिमोट डेटा रिकवरी करने के लिए आवश्यक न्यूनतम इंटरनेट स्पीड 1 MBPS होनी चाहिए है।

OPERATING SYSTEM

ऑपरेटिंग सिस्टम

आपको अपने लैपटॉप/डेस्कटॉप पर एक ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना होगा। हम विंडोज और मैक ऑपरेटिंग सिस्टम पर रिमोट डेटा रिकवरी कर सकते हैं।

EXTERNAL STORAGE MEDIA

एक्सटर्नल स्टोरेज मीडिया

एक्सटर्नल ड्राइव को अपने पास रखें। हम रिकवर हो चुके डेटा को स्टोर करने के लिए एक एक्सटर्नल स्टोरेज मीडिया का उपयोग करने की सलाह देते हैं क्योंकि इससे ऑरिजिनल ड्राइव पर ओवरराइटिंग के कारण डेटा हानि की किसी भी संभावना को समाप्त कर सकते हैं।

[नोट]: आपके पास उस सिस्टम पर एडमिनिस्ट्रेटर अधिकार होने चाहिए जिसका उपयोग रिमोट डेटा रिकवरी के लिए किया जा रहा है।

डेटा सुरक्षा और गोपनीयता

हमारा रिमोट डेटा रिकवरी 100% सुरक्षित और पूरी तरह से पारदर्शी है 

स्टेलर एक ISO 9001 और 27001 प्रमाणित संगठन है। हमारे डेटा रिकवरी विशेषज्ञ आपके डेटा को सुरक्षित और कुशलता से रिकवर करने के लिए मालिकाना टूल और तकनीकों का उपयोग करते हैं।

हम रिकवरी प्रक्रिया के दौरान प्रत्येक चरण में ग्राहक के डेटा की डेटा गोपनीयता सुनिश्चित करते हैं। रिमोट एक्सेस के लिए उपयोग किए जा रहे सभी टूल AES 256 बिट एन्क्रिप्शन सुनिश्चित करते हैं जो बदले में डेटा गोपनीयता का आश्वासन देता है। हम डेटा रिकवरी प्रक्रिया के दौरान सख्त गोपनीयता नीतियों का पालन करते हैं। हमारे विशेषज्ञ आपको डेटा रिकवरी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण के बारे में अच्छी तरह से सूचित करते हैं।

फ्री क्वोट प्राप्त करें

यह काम किस प्रकार करती है

रिमोट रिकवरी के माध्यम से अपना डेटा वापस पाने के लिए 3 सरल कदम

हम आपकी सुविधानुसार 3 सरल चरणों में ऑनलाइन डेटा रिकवरी सर्विस प्रदान करते हैं - 1. निःशुल्क फ़ोन परामर्श 2. रिमोट कनेक्शन सेटअप 3. ऑनलाइन रिमोट डेटा रिकवरी। स्टेलर में, आपको विश्व स्तरीय रिमोट रिकवरी सर्विस और 100% तक डेटा रिकवरी के साथ एक सुखद अनुभव मिलता है।

FREE CONSULTATION

निःशुल्क परामर्श

MEDIA ANALYSIS

रिमोटली मीडिया की जाँच

BOOK REMOTE SESSION

ऑनलाइन रीमोट डेटा रिकवरी

अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

OUR CUSTOMERS LOVE US

We Are Rated 'The Best' By Our Customers